घोरावल/सोनभद्र(अनुराग पांडेय) प्रशिक्षु आईएस मनि कण्डन ए की पहल पर घोरावल तहसील को आईएस ओ सर्टिफाइड कराने के लिए कार्य सुरु करा दिए गए हैं।
श्री मनि कण्डन वर्तमान में घोरावल उपजिलाधिकारी के पद पर तैनात है जिन्होने अपने कार्यो से तहसील क्षेत्र में अपनी कार्य शैली से क्षेत्रवासियों पर प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहे हैं।वे अपने कार्यो में हर दिन कुछ नए की तर्ज पर कार्य करने वाले अपनी धुन के पक्के हैं।
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि घोरावल तहसील भवन व परिसर को अन्तराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाया जाएगा।इसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण,ड्रेस कोड,आई डी कार्ड, कार्यप्रणाली,व जनता कि सुविधाओं का खासा ध्यान रखा जाएगा।तहसील परिसर में व्यापक सुधार किए जाएंगे जिसमें हर जगह सीसी कैमरा, पेयजल,शौचालय, साफसफाई,सोलर लाइट,स्ट्रीट लाइट के अलावा दर्जनों कार्य कार्य जनता की सुविधाओं से सम्बंधित कराये जाएंगे।स्थानीय लोगों ने प्रशिक्षु आई एस उपजिलाधिकारी मनि कण्डन की इस पहल का स्वागत किया है।