अजनगिरा में कच्चे ईंटे से बनाया जा रहा शौचालय

पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
image
म्योरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अजनगिरा में सरकार की प्रथम प्राथमिकता वाली स्वच्छ भारत मिशन की हवा ग्राम प्रधान एवं सचिव द्वारा निकाली जा रही है शौचालय निर्माण के नाम पर प्रतीक शौचालय का निर्माण कर शौचालय मद  के घन का बन्दर बाट किया जा रहा है ग्रामीणों द्वारा प्रधान के इस कृत्य पर आक्रोश ब्यक्त करते हुए डीपीआरओ से ग्राम पंचायत में निर्मित सभी शौचालयों की जांच करने की मांग की गई है ग्रामीण रूप लाल,सुखदेव,राम देव,सुंदरी,प्रमिला,आदि ने निर्माण में प्रयुक्त हो रहे इट को दिखाते हुए कहा कि कच्चे इट से शौचालय का निर्माण हो रहा है  इट पर पानी पड़ते ही वह मिट्टी में बदल जा रहा है तथा जुड़ाई में प्रयुक्त होने वाले बालों में मिट्टी की भारी मात्रा होने के कारण सीमेंट नाम मात्र दिखाई पड़ रही है जिस कारण शौचालय एक घुसा मारने पर गिर जा रहा है ऐसे शौचालय में शौच करने गए व्यक्ति का जीवन भी संकट में पड़ सकता है ग्रामीणों ने प्रधान को ऐसे ईट ना प्रयुक्त करने की बात कही तो प्रधान द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की धमकियां दी गई जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने डीपीआरओ को पत्र लिख शौचालय निर्माण कार्य के जांच की मांग की है इस सम्बंध सहायक विकास अधिकारी पंचायत रविदत्त मिश्र ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है मामले की जांच कर सत्य पाए जाने पर प्रधान व सचिव के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।

Translate »