@भीमकुमार
दुद्धी। स्वच्छता पखवाड़े के अवसर पर माडल इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल ककलकलीबहरा प्रथम मे अभिभावक-शिक्षक-छात्र की अनोखी पहल पर “स्वच्छता का स्टार परफॉर्मर” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सभी स्टार अभिभावकों को बच्चों ने स्वच्छता व साबुन से हाथ धोने के फायदे व तरीके बताये गये व गतिविधियाँ साझा की गयी । जिन बच्चों की उपस्थिति तथा निजी सफाई व परिवेशीय स्वच्छता के प्रति जागरूक रही बच्चों की माँ को “स्वच्छता का स्टार परफॉर्मर पुरस्कार” दिया गया। शौच के बाद व गन्दे हाथों से खाना खाने के कारण लगभग 60-65% बीमारियाँ फैलती हैं ।
हम चाहते थे कि सभी बच्चे स्वस्थ रहें और नियमित स्कूल आयें ।फलतः बाल्टी मे नल लगवाकर 5 स्टेप मे साबुन से हाथ धुलवाना शुरू किया गया ।15 अक्टूबर 2012 से इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है ।परिणामस्वरूप बच्चों की सफाई व नियमित उपस्थिति में उत्साहजनक वृद्धि हुई। बच्चों मे एक स्वस्थ आदत दाँत व मुंह की सफाई को बढावा देने के लिए शुरूआत मे ब्रश- टूथपेस्ट वितरित कर दाँत साफ करने के सही तरीके सिखाये फलतः बच्चों मे ये आदत विकसित हो रही है ।
निजी स्वच्छता को बढावा देते हुए बच्चों के बाल को साफ व उचित ढंग से रखने के लिए एक नयी शुरुआत की ।नाई बुलाकर बच्चों के बाल करवाये । लड़कियों को रिबन दे कर उसके बाल संवारने शुरू किया । क्लास मे शीशा- कंघी बच्चों की सुलभता मे रखवाले, जिससे वे अपने बदलाव को देखकर समझ सके । वस्तुतः बच्चों में स्वस्थ आदत विकसित हो चुकी है। क्रमशःसाल दर साल स्वच्छता व साफ-सफाई को निजी जीवन मे उतार कर समाज में बदलाव आ रहा है ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे विद्यालय परिवार की प्रधानाध्यापिका वर्षा जायसवाल, लक्ष्मीपुरी सिहं , दयाशंकर, परवेज अहमद व सरिता सरीखे कुशल शिक्षक व अभिभावक समुदाय ने ” स्वच्छ भारत मिशन” को सफल बनाने का बीड़ा उठाया है , जो सतत आगे चलती रहेगी ।