आश्रम पद्धति विद्यालय जवारीडाड के 14 छात्रों को अगले आदेश तक स्कूल में प्रवेश पर लगी रोक

डाला /सोनभद्र|(गिरिश तिवारी/रामजी दूबे) दीनदयाल आश्रम पद्धति जवारीडाड़ स्कूल में रोटी के लिए मजबुर डेढ़ माह पूर्व समस्त आदोलिंत छात्रो में से 14 छात्रों को अगले आदेश तक स्कूल में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है|समाज कल्याण विभाग के जॉच का मात्र खाना पूर्ति का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है|जल्द ही मामले को पटापेक्ष नही किया तो स्कूल प्रशासन के विरुद्ध बच्चों का मामला पुनः बिगड़ जाने की आशांका बनी हुई है|

image

जानकारी के अनुसार डेढ़ माह पूर्व दीनदयाल आश्रम पद्धति के बच्चे रोटी की समस्या को लेकर सड़क को जाम कर दिया था ,सड़क जाम हटाने के लिए लाठीयॉ भी भाजी गई,उन पर कार्यावाही कर जिला प्रशासन बच्चों पर कार्यवाही करके अपनी पीठ थपथपाने मे मस्त है|

image

बच्चों के मुताबीक स्कूल में बच्चो को प्रधानाचार्य गन्दी गन्दी गालियॉ देते है जिसकी शिकायत बच्चों ने एडीएम व एसडीएम से सैकडो़ पत्र देकर की थी ,परन्तु जॉच में आन्दोलन में 14 बच्चों को सक्रिय भुमिका निभाने के मामले में समाज कल्याण अधिकारी के आदेश पर विद्यालय प्रधानाचार्य ने अनुशासन हीनता के आरोप लगाते हुए कक्षा आठ के

image

विवेकानंद,विपिन,धर्मेन्द्र, अजीत, रणवीर,पिन्टु कक्षा 11 के कृष्णकुमार, दीपक,अनुराग व कक्षा 12 के बाबुलाल , चन्द्रप्रकाश , प्रद्युम्न, श्याम सिंह,सुखसागर समेत कुल 14 बच्चों के प्रवेश पर रोक लगा दी| बच्चे समाचार लिखे जाने तक स्कुल के बाहर गेट पर मौजूद रहे,स्कुल के बाहर मौजुद बच्चों ने 11 बच्चों ने बताया की हमें कोई भी सुचना नही दी गई थी आज पूर्व के आदेश पर हस्ताक्षर कराया गया है,घर जाते वक्त अपने अभिभावको के साथ जाने लिए कहा गया था,सभी बच्चे त्योहार की छुट्टी में घर गए थे |प्रधानाचार्य जनार्दन सिंह से वार्ता की गई तो बताया की बच्चों को अभिभावकों के साथ आने को कहा गया था वो नही आए,अधिकारिक आदेश पर बच्चों के प्रवेश पर ऱोक लगाई गई है|इस सन्दर्भ में सदर एसडीएम शदाब आलम ने बताया की मामले की जानकारी हो गई मै दिखवाता हूं|

Translate »