लेज़र शो, बिम शो एवं आतिशबाज़ी के साथ रावण चिता को समर्पित

image

*रामजियावन गुप्ता*

बीजपुर। (सोनभद्र)  एनटीपीसी रिहंद के सोन-शक्ति स्टेडियम में शुक्रवार की शाम असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म, बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक पर्व दशहरे का आयोजन मुख्य अतिथि ए के मुखर्जी, मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) व अध्यक्षा वर्तिका महिला मंडल स्वरूपा मुखर्जी द्वारा कोल्ड फायर स्विच के माध्यम से आरंभ हुआ ।
अगली कड़ी में लेज़र शो का प्रदर्शन रिहंद में पहली बार किया गया जिसमें रामायण की कथा, हनुमान चलिसा तथा भरत मिलाप की कहानी दिखाई गई । तत्पश्चात बिम शो का भी दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया । इसके बाद उक्त विशाल स्टेडियम में आतिशबाज़ी का दौर काफी देर तक चलता रहा । मुख्य अतिथि महोदय द्वारा क्रैकर्स से परिपूर्ण विशालकाय रावण के पुतले को चिता के हवाले किया । राम रावण युद्ध से संबन्धित इस दशहरे पर्व को मुख्य अतिथि ने समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर कर सत्य, भलाई, सत्कर्म, त्याग, संयम, धर्म एवं कल्याण कारी समाज की कामना की ।

तुलसीकृत रामचरित मानस के दोहों व चौपाइयों के साथ कार्यक्रम का संचालन राजभाषा प्रभारी मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ने किया तथा कार्यक्रम का संयोजन दुर्गा पुजा समिति की ओर से शशि चंद्रा, एस के भोई, आदित्य गुप्ता, कमल कांत, अवधनाथ, आर आर प्रसाद, अनित कुमार ने किया ।

उक्त अवसर पर महाप्रबंधक (ओ एंड एम) रंजन कुमार, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे, महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश, वर्तिका महिला मंडल की पदाधिकारी मृणालिनी कुमार, रश्मि चौकसे, माध्वी रमेश, मधु श्रीवास्तव, निशा अग्रवाल सहित सदस्याएँ, अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) के एस मूर्ति, अपर महाप्रबंधक (वित्त) अनुराग शुक्ला, अपर महाप्रबंधक (सी एच पी) शशि चंद्रा, यू पी एल हेड एस के श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष बीजपुर हरीश्चंद्र सरोज, उप निरीक्षक एस के सिंह सहित लगभग पन्द्रह हजार की संख्या में रिहंद वासियों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया । यूनियन एसोसिएशन के प्रतिनिधि, सहयोगी प्रतिष्ठानों के अधिकारियों सहित लगभग समूचा रिहंद उक्त स्टेडियम में उमड़ पड़ा था।

Translate »