पिपरी/सोनभद्र (जी के मदान) स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को 3 चोरों को 9 बैटरी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया नगर व उसके आस पास के क्षेत्रों में आये दिन बैट्री चोरी की शिकायत लगातार मिल रही थी नगर के कई सोलर लाइटों और गाड़ियों की बैट्री चोरी हो रही थी।पिपरी पुलिस उपाधीक्षक राहुल मिश्रा ने बताया कि नगर व आसपास के क्षेत्र से बीते काफी दिनों से बैटरी चोरी की घटनाएं बढ़ गई थी पिपरी व रेणुकूट नगर पंचायत में सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए सोलर लाइटों की बैटरी चोरी हो जाती थी।
बैटरी चोरों के खुलासे के लिए पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया था पुलिस द्वारा मुखबिर से सूचना मिली कि रेणुकूट रेलवे स्टेशन के समीप स्थित गैस गोदाम के पास एक बैटरी चोर बैटरी लेकर कहीं जाने की फिराक में है मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो उसके पास से एक बैटरी मिली, पकड़े गए अभियुक्त जुम्मन अंसारी पुत्र नूरुलहक अंसारी निवासी वार्ड 1 मलीन बस्ती पिपरी ने बताया कि उसके घर पर और भी बैटरी है उसके घर से पुलिस ने 6 बैटरी और बरामद की, इसी तरह चाचा कॉलोनी के समीप से सूरज कुमार तिवारी पुत्र स्वर्गीय विजय तिवारी व राजेश कुमार पासी पुत्र अदालत पासी को कार्बन प्लांट से चोरी की गई दो बैटरी के साथ गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार किये गये तीनों अभियुक्तों को धारा 379 व 411 के तहत जेल भेज दिया गया है।
इस बैटरी चोरों को पकडे मे पिपरी थानाध्यक्ष सुभाष चन्द्र राय, रेनुकूट चौकी प्रभारी राजेश सिंह,कांस्टेबल रत्नेश सिंह,अतुल सिंह रहे।