*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर (सोनभद्र) रिहंद सुपर थर्मल पावर स्टेशन के कर्मचारियों द्वारा गठित दुर्गा पूजा समिति एवं कर्मचारी कल्याण संघ के सौजन्य से बुधवार को आयोजित देवी जागरण की प्रस्तुति जियो म्यूजिक इवेंट इंडिया के कलाकारों द्वारा की गई। बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक ए के मुखर्जी एवं विशिष्टअतिथि अध्यक्षा वर्तिका महिला मण्डल समिति स्वरूपा मुखर्जी ने अन्य सहअतिथियों के साथ प्रखण्ड ज्योति प्रज्ज्वलन कर एवं माँ दुर्गा की आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
कार्यक्रम में जियो म्यूजिक इवेंट इंडिया के कलाकारों रिजवान अली खान, दिवाकर, किरण, तनु आदि गायकों के साथ जियो की एंकर दीपा सिंह ने अपनी वाक्रपटुता एवं अदाओं से एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर देर रात तक दर्शकों को बांधे रखा। इसके पूर्व मुख्य अतिथि सहित अधिकारीगण ने माँ दुर्गा के अष्टमी पूजन समारोह में शामिल होकर माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया।
उक्त अवसर पर महाप्रबंधक (ओ एंड एम) रंजन कुमार, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे, महाप्रबंधक (प्रचालन) ए के चट्टोपाध्याय, माध्वी रमेश, महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश, वर्तिका महिला मंडल की पदाधिकारी मृणालिनी कुमार, रश्मि चौकसे, एम चट्टोपाध्याय, मधु श्रीवास्तव, निशा अग्रवाल सहित सदस्याएँ, अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) के एस मूर्ति, लक्ष्मी मूर्ति, अपर महाप्रबंधक(सी एच पी) शशि चंद्रा, सहायक समादेष्टा सीआईएसएफ़ सुशील कुमार, राम कुमार मिश्रा, पुलिस निरीक्षक बीजपुर सहित हजारों की संख्या में रिहंदवासी उपास्थित रहे । कार्यक्रम का संयोजन दुर्गा पूजा समिति के सचिव शशि चंद्रा आदित्य कुमार गुप्ता तथा कर्मचारी कल्याण संघ के महासचिव कमल कांत ने तथा संचालन मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ने किया ।