विंडमगंज/ सोनभद्र(प्रभात कुमार)स्थानीय थाना क्षेत्र में दशहरा पूजा एवं नवरात्र नवमी के दिन इलाके के श्री राम मंदिर मां काली मंदिर शंकर मंदिर कोनमोड शंकर मंदिर मुड़ी समर रेलवे स्टेशन विंडमगंज धरती डोला शंकर मंदिर शंकर मंदिर हरनाकछार सहित इलाके में दर्जनों जगह रखे गए मां दुर्गा की प्रतिमा पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा।
लोग अपनी अपनी मनौती व मन्नत मांग रहे थे इस दौरान पूरे इलाके में ध्वनि विस्तारक यंत्र से माता की मधुर गीत बज रही थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
