*आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम,भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात*
सिंगरौली:–एनसीएल कि झिंगरदह परियोजना से कोयला परिवहन कर रहे हायबा के चपेट में आने से एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई वही एक गंभीर रूप से घायल है।बतादे की झिगुरदह खदान से कोयला लेकर अनपरा के लिए जा रहा हाईवा के चपेट में आने से छात्र यश कुमार निवासी चटका बस्ती की मौके पे मौत हो गई
वहीं उसका दूसरा साथी छात्र गंभीर रूप से घायल है।घटना कि खबर लगते ही स्थानीय लोगो ने चक्का जाम कर बिरोध किया।
सूचना मिलते ही मोरवा थाने टीआई नरेंद्र सिंह रघुवंशी सदल बल मौके पर पहुच कोयला परिवहन कर रहे हाईवा को अपने गिरफ्त में लेते हुए चालक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal