बैरिया एसएचओ गगनराज सिंह ने 11 चोरी के वाहन के साथ चार अंतरराज्यीय वाहन चोर को पकड़ा

बलिया (नौशाद अन्सारी) बैरिया एसएचओ गगनराज सिंह का चला वाहन चोरों पे डंडा।11 चोरी के वाहन के साथ चार अंतरराज्यीय वाहन चोर को भेजा सलाखों के पीछे।
image
बलिया पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा त्योहारों के मद्देनजर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा था।बैरिया एसएचओ गगनराज सिंह को बजरिये मुखबिर के द्वारा सुचना मिला के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के पास दो अंतर्राज्यीय वाहन चोर के सदस्य आने वाले हैं।आनन फानन में एक टीम गठित कर उक्त जगह से सुरेंद्र शाह पुत्र भुवनेश्वर शाह निवासी इनायत थाना दाउदपुर सारण बिहार व बीरबल पुत्र राजवल्लभ सिंह निवासी शांति नगर सिवान बिहार को पकड़ लिया गया।दोनों के कब्जे से चोरी के 3बोलेरो 1मार्शल बरामद किया गया।
image
इन दोनों की निशानदेही पे बैरिया बस स्टैंड से मिथिलेश पुत्र सत्यदेव सिंह निवासी जगतिया दाउदपुर सारण बिहार,दिलदार पुत्र हफीज साई निवासी दुडकन हुसैनगंज सिवान बिहार को पकड़ लिया गया।एक आरोपी सतेंद्र पुत्र हरिशंकर निवासी बगाही बसंतपुर सिवान भागने में सफल रहा।दोनों आरोपी के पास से चोरी की 3बोलेरो,1स्विफ्ट डिजायर,1 टेंपू,1ट्रेक्टर,1मिनी बस बरामद हुआ है।चारो अंतर्राज्यीय वाहन चोरो को जेल भेज दिया गया है।बैरिया एसएचओ गगनराज सिंह ने बताया के इस गैंग का मुख्य सरगना सुरेन्द्र शाह है।ये गैंग कई राज्यों से वाहन चोरी करके कागज में हेराफेरी करके यूपी और बिहार में बेचते थे।गगनराज सिंह ने बताया के फरार आरोपी के खिलाफ गोपालगंज और सारण में कई मुकदमे दर्ज है।
image
अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का खुलासा करने वाली टीम में बैरिया एसएचओ गगनराज सिंह,सुरेमनपुर चौकी प्रभारी पुष्पेन्द्र दीक्षित,एसआइ वीरेंद्र प्रताप दुबे,एसआइ सूर्यपाल,कांस्टेबल संजय यादव,अजय यादव,इंद्राशन यादव,राम अवध यादव,हरिमाधव पांडेय,वीरेंद्र प्रताप सिंह,अरविंद तिवारी शामिल थे।
*पुलिस अधीक्षक महोदय ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा करने वाली टीम को 25हजार ₹ का नकद पुरस्कार दे उत्साहवर्धन किया।

Translate »