दुर्गा पूजा पर रिहंद टैलेंट शो की हुई जोरदार सांस्कृतिक प्रस्तुति

image

*रामजियावन गुप्ता*

बीजपुर (सोनभद्र) रिहंद सुपर थर्मल पावर स्टेशन के कर्मचारियों द्वारा दुर्गा पूजा समिति एवं कर्मचारी कल्याण संघ के माध्यम से मंगलवार को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया । बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक ए के मुखर्जी एवं विशिष्ट अतिथि रिहंद की प्रथम महिला स्वरूपा मुखर्जी ने अन्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

कार्यक्रम की शुरुआत टाउनशिप के बच्चों द्वारा गणेश वंदना नृत्य से की गई । टाउनशिप तथा ग्रामीण बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत की । वर्तिका महिला मंडल समिति एवं बाल भवन की ओर से श्वेता अग्निहोत्री, इति बंछोर व उनकी टीम  के निर्देशन में रक्त-बीज, रामायण आधारित डांस ड्रामा की प्रस्तुति देकर रिहंद टैलेंट को प्रदर्शित किया गया । एनटीपीसी की संस्कृति सबको साथ लेकर चलाने की है, इसी को चरितार्थ करते हुए डोड़हर एवं बीजपुर गांवों के बच्चों ने फन्नी डांस, छत्तीसगढ़ी डांस, गोविंदा डांस, जय अम्बे तेरी आँखों का काजल नृत्य के साथ-साथ श्री कृष्णावतार की थिम पर नृत्यनाटिका  की प्रस्तुति देकर शमा को ऊंचाइयों पर ले गए । जिक-जैक डांस एवं एरोबिक्स के कोरियोग्राफर रवि मौर्य तथा सलीम ने  गरवा नृत्य, डांडिया नृत्य, शिव तांडव आदि नृत्य की प्रस्तुति के साथ-साथ देश-भक्ति पर आधारित डांस-ड्रामा की प्रस्तुति से श्रोताओं में जोश भर दिया। इस प्रस्तुति से देर तक देश-भक्ति के नारे लगते रहे। कर्मचारी कल्याण केंद्र के महासचिव कमल कान्त के निर्देशन में टाउनशिप तथा ग्रामीण बच्चों की सम्मिलित समूह द्वारा फिल्म पद्मावत पर आधारित घूमर मिक्स डांस, स्वागत गीत तथा तेरी आँखों का काजल तीनों  प्रस्तुतियों को दर्शकों ने  खूब सराहा । बंगला गीत की प्रस्तुति तथा साइकिल से चले…छत्तीसगढ़ी गीत पर प्रस्तुत नृत्य को दर्शकों ने खूब पसंद किया। शुभ्रता सिंह के निर्देशन में निफ़्ट की छात्राओं ने उड़ी-उड़ी गीत पर नृत्य की प्रस्तुति देकर अपनी जलवा को बिखेरा।
उक्त अवसर पर महाप्रबंधक (ओ एंड एम) रंजन कुमार, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे, महाप्रबंधक(प्रचालन) ए के चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश, वर्तिका महिला मंडल समिति  की पदाधिकारी रश्मि चौकसे, मृणालिनी कुमार, एम चट्टोपाध्याय, माध्वी रमेश, मधु श्रीवास्तव, निशा अग्रवाल, सरिता राय  सहित सदस्याएँ, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी, रवि गुप्ता, थानाध्यक्ष बीजपुर हरिश्चंद्र सरोज व उनकी टीम सहित हजारों की संख्या में रिहंदवासी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संयोजन दुर्गा पूजा समिति के सचिव शशि चंद्रा, आदित्य कुमार गुप्ता  तथा कर्मचारी कल्याण संघ के महासचिव कमल कांत ने तथा कार्यक्रम का संचालन पी आर ओ मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ने किया ।

Translate »