मधुपर/सोनभद्र(धीरज मिश्रा) मंजू मार्ग बहुअरा पंडाल में विधि विधान से माँ दुर्गा की स्थापना के बाद पूजन अर्चन करने वालो भक्तों का देर रात तक ताता लगा रहा ।
सामाजिक कार्यकर्ता धीरज मिश्रा द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ततपश्चात साईं नाथ होलिस्टिक हॉस्पिटल के एम0 डी0 डा0 राजेश पटेल के द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चन के बाद माँ दुर्गा की प्रतिमा पर चुनरी चढ़ाई गयी युवा नेता अजय कुमार के साथ पंडाल में अनवरत प्रज्वलित हवन कुंड के फेरे लगाए गए ।
पूजन अर्चन में पूजन समिति के सचिव अजय अध्यक्ष राजेश संरक्षक स्यामलाल विश्वकर्मा ई0 पीयूष मिश्रा और कार्यक्रम संचालक पंकज मिश्रा ,मुरलीधर मिश्रा, विजय विश्वकर्मा, अरुण, दीपक, निनित, सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं और सैकड़ों भक्त शामिल रहे। देर रात तक पंडाल में चहल पहल बनी रही बच्चों ने पंडाल के बाहर लगी दुकानों से खूब खरीददारी की।संचालन के दौरान संचालक पंकज मिश्रा ने आम जनमानस से अपील किया की जरूरी नही हम किसी धर्म सम्प्रदाय से हो हमेशा आपस की एकता एवं समाज की एकजुटता के लिए सतत प्रयास करते रहना चाहिए,आपस के द्वेष,क्लेश को मिटाकर आईए अच्छे समाज का निर्माण करें।जय सनातन-जय समाजवाद।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

