पुलिस अधीक्षक ने कनहर सिंचाई परियोजना व अमवार चौकी का किया निरीक्षण

@भीमकुमार
image

दुद्धी। आज  दोपहर में तहसील दिवस के बाद  पुलिस अधीक्षक किरीट राठौर ने कनहर सिंचाई परियोजना अमवार के फील्डहास्टल पहुंचकर सिचाई विभाग  के अभियन्ताओ से परियोजना का जानकारी लिया अभियंताओ ने बताया कि इस परियोजना को बनाने में यूपी सहित छत्तीसगढ़  व  झारखंड  के आंशिक  रूप से गांव डूब रहे हैं। यह तीन राज्यो के सीमा क्षेत्र से लगा हुआ है| उसके बाद अमवार चौकी पहुच अमवार चौकी इंचार्ज सर्वानन्द यादव से सुरक्षा के मध्य नजर बॉर्डर सीमा क्षेत्र के आसपास के भौगोलिक स्थिति की जानकारी लिया व चौकी में पेयजल  सहित अन्य जानकारियो लिये|चौकी परिसर की साफ -सफाई देख कर एसपी ने चौकी प्रभारी की प्रशंसा की|एसपी ने बताया कि विंढमगंज थाना क्षेत्र में जल्द ही दो चौकी स्थापित किया जाएगा।इस मौके पर  पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार विशनोई, दुद्धी कोतवाल विनोद कुमार यादव, एचईएस के ए.राजन,सत्यनारायण सहित अन्य पुलिस प्रशासन मौजूद रहे।

Translate »