*भूत-प्रेत टोना डायन,जैसे अंध विश्वास से समाज को खतरा अपरपुलिस अधीक्षक डॉक्टर अवधेश सिंह
पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर थाना के लीलासी कला प्रथमिक विद्यालय परिसर में मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक डा अवधेश सिंह की अध्यक्षता में जन चौपाल का आयोजन कर पुलिस और आम जनता के बीच समन्वय स्थापित कर समाज मे अंधविश्वास से दूर रहने विकास कार्यो में सहभागिता और सही पत्रों को योजनाओं का लाभ दिलाने पर चर्चा की गई। डॉ अवधेश ने कहा कि डायन,भूत, प्रेत,टोना,ये सब अफवाह और सत्य से दूर है इससे समाज टूटता है,बैर बढ़ता है और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।आह्वान किया कि ऐसे अंधविस्वास से दूर रहे है और ओझाओं की जानकारी पुलिस को दे,थाना प्रभारी शिव कुमार मिश्र ने कहा कि बाहरी लोगों के बहकावे में आकर प्राकृतिक संपदा का दोहन न करे न करने दे इससे आप का ही नुकसान होगा।कहा कि जल जंगल को बचाना सभी का परम कर्तब्य है।आदिवासियों और सभी का आराध्य देव शंकर जब नदियो कन्दराओं में रह कर प्राकृतिक संपदा की रक्षा किये तो हमे भी किसी के बहकावे में नही आना है कहा कि सरकारी योजनाओं में सही ब्यक्ति को पहले लाभ दिलाये और उसकी प्रक्रियाओं को पूरा करे पुलिस भी ऐसे मामलों में आप की मदद करेगी।कहा कि गांव अवांछित तत्वो की जानकारी पुलिस को दे और शांति ब्यवस्था में सहयोग करे।मौके पर एस आई रूपेश सिंह,ग्राम प्राधान बलराम,रामधनी,समेत ग्रामीण और पुलिस पी ए सी के जवान उपस्थित रहे।