शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश गुप्ता)स्थानीय बाजार सहित आधा दर्जन गांवों में दुर्गा पंडाल बनकर तैयार है साथ ही नवरात्र सप्तमी के दिन दुर्गा पंडालों मे दुर्गा माँ की प्रतिमा स्थापित बाल दुर्गा पूजा समिति,मराची रोड,राजपुर रोड,नवयुवक दुर्गा समिति मे मंत्रोच्चार के साथ किया गया।
मराची रोड पर स्थित दुर्गा पंडाल में हिनौती जिला पंचायत सदस्य नीरज श्रीवास्तव के द्वारा पूजा अर्चना किया गया। शारदीय नवरात्रि पर्व मे अधिकतर पूजा पंडालों मे सप्तमी तिथि से नवमी तिथि तक पूजा अर्चना करने का क्रम जारी रहता है और इस दौरान हजारों की संख्या में भक्तजन दर्शन करने के लिए आते-जाते रहते हैं
एवं जगह-जगह भक्तिजागरण का कार्यक्रम कमेटी के द्वारा आयोजन कराया जाता हैं। दशमी तिथि को पंडालों मे हवन यज्ञ इत्यादि के बाद माँ की प्रतिमा का विसर्जन गाजेबाजे के साथ भक्तों के द्वारा किया जाता हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

