प्रतिमा स्थापना का अनुष्ठान सम्पन्न- त्रिकाल पूजा आरंभ

image

शक्तिनगर सोनभद्र ।एनटीपीसी लिमिटेड के आवासीय परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवती दुर्गा की पूजा -दशहरा महोत्सव का भव्य आयोजन  स्थानीय दुर्गा पूजा पंडाल किया जा रहा है । शक्ति साधना का महापर्व की तैयारियों के उपरान्त भगवती दुर्गा प्रतिमा की स्थापना ,प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान विद्वान पुरोहित के सानिध्य में विद्युत गृह के मुख्य महाप्रबंधक श्री देवाशीष सेन के द्वारा किया  । मुख्य महाप्रबंधक सपन्तिक मुख्य यजमान रहे । प्रतिमा स्थापना में स्टेशन के महाप्रबंधक आलोक गुप्ता, संजय मिश्रा के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी ,एशोसिएशन तथा यूनियनों के पदाधिकारी, वनिता समाज की सदस्याएं  सहभागी रहे। दुर्गा पूजा आयोजन जनसमुदाय की भागीदारी बढाने के उददेष्य पूजा मंडप परिसर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रहीं, जिससे दुर्गा पूजा मंडप एक सांस्कृति उत्सव का स्वरूप् धारण किए हुए है। एकल गीत प्रतियोगिता, डाडिया नृत्य प्रतियोगिता की मनमोहक प्रस्तुति स्थानीय बालिका, महिलाओं द्वारा प्रस्तुत किया ।

image

इससे दर्षक दीर्घा का महौल रोमांचक बन गया है । बीच बीच में माता दुर्गा की गगन भेद जय घोष के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का उपस्थितों ने आनंद प्राप्त किया । उल्लेखनीय है श्री दुर्गा पूजा आयोजन कमेटी के अध्यक्ष आलोक चंद्र ठाकुर के नेतत्व में इस विशाल पर्व का आयोजन किया जा रहा है। संयोजन सचिव श्री ए के श्रीवास्तव उपमहाप्रबंधक टीएमडी द्वारा किया जा रहा है । शक्तिनगर में खेली जा रही राम वन गमन की  लीला श्री आलोक गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में खेली गयी । श्री गुप्ता ने रामलीला आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री आलोक त्रिपाठी, सचिव श्री अवधेश शुक्ला  साथ दीप प्रज्जवलित कर लीला का षुभारंभ किया । महाराज दशरथ ने महारानी कैकेयी के हठ तथ  अपने वचन धर्म  की रक्षा के लिए न चाहते हुए भी श्री राम को वन भेजन का निर्णय सुनाया तपसी भेष धारण राम के वन जाते वक्त  धर्म पत्नी होने के नाते माता सीता ने भी वन जाना उचित समझा वीर लक्ष्मण ने बड़े भाई के साथ वन में तपसी जीवन जीना ही उचित पाया । भगवान राम के वन गमन से अयोध्या विरान लगने लगी । लीला की प्रस्तुतियों एवं कलाकारों के संवाद ने लीला स्थल को मुक स्थिति के साथ षोकाकुल माहौल बनाने में सफल रहे । लीला की प्रस्तुति दर्षकों द्वारा खुब सराही गयी । अयोध्या धाम के द्वारा रामलीला का मंचन होने से मुक्ताकांष में काफी भीड हो रही है ।    

Translate »