महाराजा अग्रसेन की जयंती के बहाने अग्रहरि समाज को संगठित करने की शुरू हुई मुहीम
बेटियों के सम्मान के लिए उठे हाथ,बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिखेरा जलवा
दुद्धी/सोनभद्र (भीम कुमार) तहसील मुख्यालय पर सोमवार की शाम युवा अग्रहरि समाज के तत्वाधान में महाराजा अग्रसेन की जयंती पुरे उल्लास के साथ मनाई गई| समारोह के मुख्य अतिथि डा राजकिशोर सिंह ने उपस्थित जनों से उनके आदर्शों को आत्मसात करने की अपील करते हुए बताया कि सर्व समाज का हित मानने वाले हमारे पुर्र्धा महाराज अग्रसेन ने एक ईंट व एक रुपये के सिद्धांत अपना कर समाज को संगठित किया था। उन्होंने सर्व समाज की चिंता की और उसकी रक्षा के लिए कार्य किए| नगर पंचायत चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि ने कहा कि तय सिद्धांत पर चलकर ही समाज में तरक्की लायी जा सकती है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि स्वस्थ्य समाज की संरचना स्वस्थ्य काया से ही की जा सकती है| हमे निरोग रहने के लिए स्वच्छता को अपनाना होगा| यदि घर का कोई सदस्य बीमार हो जाता है,तो वह परिवार अनावश्यक रूप से आर्थिक संकट से जूझते हुए गरीबी की दल दल में धसता चला जाता है| बतौर अतिथि समारोह मे पहुंचे कोतवाल विनोद यादव ने कार्यकारिणी के लोगों को शुभकामना देते हुए कहा कि संगठित एवं अनुशासित विचार धारा की वजह से यह समाज सर्व समाज में दमदारी पूर्वक अपनी उपस्थिति दर्ज कराया है| जो सराहनीय है| वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश अग्रहरि एवं सेवा निवृत्त अधिशाषी अभियंता मुन्नी लाल अग्रहरि ने समाज में जागरूकता लाने के लिए शिक्षित समाज की बात कही| अग्रहरि बन्धुओं ने लोगों से मांगलिक एवं शोक कार्य में होने वाले दिखावे के फिजूल खर्ची पर रोक लगाने की बात कही| सिविल बार के पूर्व अध्यक्ष नन्दलाल अग्रहरि एवं जवाहर लाल अग्रहरि ने लोगों से अपील किया कि आपसी मतभेद को परे कर समाज को संगठित करने की बात कही| शिवाजी तालाब के निकट गुरूजी वाटिका में संपन्न हुए समारोह के जरिये करीब छह घंटे तक समाज के उत्थान के लिए लोगों ने चर्चा करते हुए समाज में फैले तमाम कुरीतियों पर फौरी तौर पर अंकुश लगाने का सर्वसम्मती से फैसला किया| इसके अलावा बेटियों को शिक्षित करने एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली बेटियों एवं महिलाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया| अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए युवा अग्रहरि समाज के अध्यक्ष विनय कुमार ने समाज के अग्रणी बन्धुओं द्वारा लिए गये निर्णयों से लोगों को अवगत कराते हुए उसे तत्कालिक प्रभाव से लागू करने की बात कही| मन्त्रणा के बीच-बीच में छोटे-छोटे बच्चों ने मनमोहक अंदाज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर समारोह में चार चाँद लगाया| जबकि समाज के लिए बेहतरीन कार्य करने के लिए अग्रहरि समाज के अध्यक्ष अछैयवर नाथ,दशई राम आढ़ती,सत्यनारायण सिंह,कन्हैया लाल अग्रहरि के साथ समारोह के अतिथियों को समानित किया| संचालन आलोक कुमार अग्रहरि एवं डा आनन्द कुमार अग्रहरि ने संयुक्त रूप से किया| इस मौके पर संरक्षक वीरेंद्र कुमार,विनोद अग्रहरि,रवि अग्रहरि,निरंजन कुमार,राजेश कुमार,राकेश कुमार अग्रहरि,संदीप कुमार अग्रहरि,सचिन समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।