शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)कस्बे में मां शिवदेवी महाविद्यालय गेट के सामने सपा नेता जयप्रकाश पांडेय उर्फ चेखूर पांडेय एवं कार्यकर्ताओं ने पूर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया और साथ ही समाजवादी पार्टी जिंदाबाद, अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए।
पूर्व मंत्री को घोरावल इंडेन गैस एजेंसी के उद्घाटन समारोह में शामिल होना था जैसे ही कार्यकर्ताओं को पता चला कि मंत्री जी शाहगंज से होकर जाने वाले हैं तो सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और रास्ते में रोककर माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर सपा के पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष अनिल यादव,ओमप्रकाश पांडेय,अनुपम तिवारी, प्रफुल्ल पांडेय,राजेश यादव,अनुपम तिवारी,परवेज खान,मन्ना खान, करीमन शुक्ला,सेराज हासमी, सत्य प्रकाश केसरी सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal


