प्राथमिक विद्यालय वैनी में संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गयी

वैनी / सोनभद्र /आज शनिवार को अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय वैनी, नगवां-सोनभद्र में खण्ड शिक्षा अधिकारी नगवां श्री अमित कुमार दूबे जी के निर्देशानुसार संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गयी।रैली प्राथमिक विद्यालय वैनी  से प्रारंभ होकर पूरे गांव में बच्चों जागरुकता नारे- “स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत”, हम सबका यह नारा है-

image

रोगों को दूर भगाना है, लोटा बोतल बन्द करो- शौचालय का प्रबन्ध करो आदि का वाचन कर भ्रमण करते हुए और मार्केट होते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँची जहाँ पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अमरेश पटेल जी ने उपस्थित बच्चों, ग्रामीणों तथा शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि ये संचारी रोग हम सभी के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिप्रद है, इसके द्वारा हमारा स्वास्थ्य दिन पर दिन गिरता  जाता है जिससे हम गंभीर बीमारी से ग्रसित हो जाते है और बीमारी लाइलाज हो जाती है।

image

इसके हमे स्वच्छता रखनी चाहिए  और हमे स्वयं व अपने बच्चों का बचाव करना तथा “स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत” के संकल्प को पूरा करना चाहिए। संबोधित करते हुए विद्यालय इंचार्ज श्री अब्दुल राफे खान जी ने कहा कि हमे रात को सोते मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए जिससे हम मलेरिया तथा डेंगू मच्छरों से बच सकते हैं और घर के आस पास के गड्ढों में पानी ज्यादा दिन तक पानी नहो रहने देना चाहिये क्योंकि मच्छर उसी में पलते हैं। अटेवा जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने कहा कि हमारा स्वास्थ्य हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। यदि हमारा स्वास्थ्य अच्छा है तो हमारे मन, विचार और कार्य भी अच्छे होते हैं तथा इसके लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है। एक स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। रैली को सहायक अध्यापकगण नीरज सिंह, राजकुमार उपाध्याय, रवि शंकर व वरिष्ठ ग्रामीण जनों ने सम्बोधित करते हुए बच्चों तथा ग्रामीणों को जागरूक किया। रैली में विद्यालय के अध्यापक कालेन्द्र ,रत्ना कश्यप, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Translate »