गुरमा/ सोनभद्र(मोहन गुप्ता) चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुन्डी पुरानी घाटी में शुक्रवार की रात लगभग १० बजे डीजल लदी टैकर घाटी उतरते समय मारकुन्डी घाटी के तीसरे मोङ पर अनियन्त्रित होकर १६० फिट खाई में गिरने भयंकर आग लग गयी जिसमें सवार दो व्यक्ति चालक समेत जल कर घटना स्थल पर ही मौत हो गयी ।
चोपन पुलिस और फायर बिग्रेड के अथक प्रयास लगभग तीन घन्टे के बाद आग पर काबू पा कर दोनो शव को टैकर से निकाल कर परिक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार छ टयरा टैकर इलाहबाद से डीजल लोड कर शक्तिनगर जा रही थी। कि मारकुन्डी घाटी उतरते समय घाटी के तीसरे मोङ पर अनियन्त्रित हो गयी जब तक ड्रॉईबर वाहन सम्भालता टैकर घाटी के लगभग १६० फिट खाई में जा गिरी टैकर गिरते ही टैकर में भयंकर आग लग गयी ।वाहन में फसे चालक समेत दो व्यक्ति आग की लपटों में झुलस कर दम तोङ दिया ।आग लपट इतनी तेज थी की चोपन पुलिस व फायर बिग्रेड को आग पर काबू पाने के लिए घन्टो पसीना बहाना पङा।इसके बाद आग पर काबू पा कर दोनो शव को पुलिस कब्जे में लेकर परिक्षण हेतू जिला चिकित्सालय भेज दिया।
चालक छेदी ४५ पुत्र नूरमुहम्मद ग्राम चकिया राजपुर थाना घूमनगंज इलाहबाद व दुसरा शिवाकान्त चतुर्वेदी ४० पुत्र गया प्रसाद चतुर्वेदी ग्राम झलवा थाना घुमनगंज इलाहबाद बताया गया ।