पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लीलासी के राजा चंढोल इंटर कालेज में आज शुक्रवार को दोपहर थानाध्यक्ष शिव कुमार मिश्र ने स्कूल में पड़ने वाली छात्राओं को सुरक्षा गुड़ बताते हुए कहा कि सरकार ने महिला सुरक्षा में 100,108,1090 जन कल्याणकारी योजनायें चलाई हैं जिससे देश व प्रदेश व गांव की बहन बेटियां सुरक्षित रह सके तथा इस योजनाओं का लाभ ले सके इस दौरान यातायात नियमो के बारे में जानकारी दी गई। छात्राओं को जागरूक करते हुए श्री मिश्रा ने बताया कि आप किसी भी मुसीबत में है तो तुंरन्त 100 नम्बर 1090 पर फोन कर सही लोकेशन दे पुलिस आपकी तुंरन्त सहायता करेगी इस दौरान स्कूल के प्रधानध्यापक जन्यत प्रसाद,व स्कूल के छात्र छात्रायें तथा एसआइ रूपेश सिंह मय फोर्स मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

