भीमकुमार
दुद्धी।। आज राज्यसभा सांसद रामशकल व विधायक हरिराम चेरो ने कनहर स्पिलवे पर पहुंचकर निरीक्षण कर कनहर सिचाईं परियोजना की पूरी जानकारी कनहर सिचाई परियोजना के अधिशासी अभियन्ता विनय कुमार से लिया अभियन्ता ने बताया कि परियोजना का निर्माण तेजी से व गुणवत्ता पूर्ण किया जा रहा है व समय से पूर्ण कर लिया जाएगा लेकिन विस्थापितों को कुछ समस्याएं आ रही है जिसमे कनहर विस्थापित 3719 है| जिसमे से 1560 को पूरा विस्थापन पैकेज दिया जा चुका है और 600 को दो लाख ग्यारह हजार रुपये विस्थापन पैकेज दिया जा चुका है अभी लगभग 1600 विस्थापितों को विस्थापन पैकेज देना है और कोशिश किया जा रहा है कि जल्द उन्हें पूर्ण विस्थापन पैकेज दिया जाए ।
राज्यसभा सांसद ने कुछ स्थानीय मजदूरों से उनकी समस्याओं को सुना व देखा जिसमें स्थानीय मजदूरों ने आरोप लगाया कि मजदूरी कम दिया जाता है व सुरक्षा का कोई ध्यान नहीं रखा जाता है जिस पर रामशकल ने प्रेस वार्ता में कहा कि इन सभी समस्याओं का जिम्मेदार सिंचाई विभाग है ना कि कार्यदाई संस्था अगर मजदूरों को कम मजदूरी दिया जाता है व सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है तो सिंचाई विभाग देखेगी क्योकि सिचाई विभाग को हम पैसा देते है और सिचाई विभाग के निगरानी में निर्माण कार्य किया जा रहा है और कहा कि जल्द से जल्द इस परियोजना को पूर्ण होने पर यहा के किसानों को फायदा होगा।
स्थानिय भाजपाईयो ने कार्यदायी संस्था पर यहा के मजदुरो के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुये कहा की स्थानिय मजदुरो को मजदुरी कम और बाहरी मजदुरो को ज्यादा दिया जाता है कुछ बोलने पर कार्य से बाहर कर दिया जाता है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal


