*थानाध्यक्ष ने कहा घटना की मिली है जानकारी की जा रही है जांच
पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal

म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़री के खन्ता टोले की निवासी एक विवाहिता जो संदिग्ध परिस्थितियों में एक वर्ष पूर्व लापता हुई थी रविवार को जब अचानक अपने घर पहुची तो बच्चो में बच्चे में खुशी की लहर दौड़ गयी एक साल के दौरान घटित घटनाओ को बता महिला ने सनसनी फैला दी महिला का आरोप है कि गांव की एक वृद्ध महिला द्वारा उसे रात्रि में बुला अपने घर बन्द कर लिया गया था तथा रेणुकूट से अपने दामाद को बुला रात्रि में ही रेणुकूट भेज दिया जहाँ 6 दिन रखने के बाद रेणुकूट निवासी व्यक्ति ने अपने भाई के साथ इलाहाबाद के एक गांव में भेज दिया जहा उसे बंधुआ मजदूर की तरह रख काम काम लिया जाता था तथा शारीरिक शोषण भी किया जाता था महिला ने बताया कि बंधक बनाए व्यक्ति को विश्वास में लेने में वह सफल हुई तथा बहन से मिलने की बात पर राजी कर उसके साथ रविवार की सुबह म्योरपुर आई तथा अपने घर पहुचने में सफल हुई महिला की आपबीती सुन उसके पति ने म्योरपुर थाने में तहरीर दे जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है वहीं थानाध्यक्ष शिव कुमार मिश्र ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है जांच की जा रही है सत्यता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों द्वारा महिला मंदबुद्धि बताई जाती है इससे पूर्व भी तीन बार लापता होने की बात कही जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal