एनएसयुआई के कार्यकर्ताओं द्वारा नशामुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया

सोनभद्र(सीके मिश्रा)आज “नशा मुक्त जागरूकता अभियान” भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के बैनर तले रामलीला मैदान चुर्क से एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विवेक सिंह पटेल के अध्यक्षता में प्रारंम्भ किया गया जिसके तहत छात्र/छात्रओं व युवाओं को नशा खोरी के विरोध में रैली निकाल कर जागरूक किया गया।साथ ही साथ एनएसयूआई व कांग्रेस पार्टी में सौ (100) लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया।

image

सभा में छात्र/छात्रओं युवाओं व नगरवाशियों को सम्बोधित करते हुए एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विवेक सिंह पटेल ने कहाँ की नशा खोरी ने मानव समाज को विकलांग कर दिया हैं और इससे आर्थिक,सामाजिक व शारीरिक रूप से नौजवानों की क्षति भारी पैमाने पर हो रहा हैं।गाँव से लेकर शहर तक में मादक पदार्थों से नशा तेजी बढ़ता जा रहा हैं और नशीले पदार्थों गांजा, दारू,हीरोइन व इत्यादि जिला प्रशासन के सह से खुलयाम बीक रहा हैं जिससे कि जनपद सोनभद्र के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं । विवेक सिंह पटेल ने कहा कि  अब आगे के लिए कलेक्ट्रेड डी०एम० आफिस का भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन  घेराव करेगा !
एनएसयूआई रावर्ट्सगंज नगर अध्यक्ष आशुतोष कान्त मिश्रा व एनएसयूआई चुर्क नगर अध्यक्ष ओम यादव ने सयुक्त रूप से कहा कि नशा मुक्त जागरूकता अभियान की सुरुआत हो गई हैं जिसमें कई जिले के कोने -कोने में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा चलाया जा रहा हैं और जब तक पूरी तरह से नशामुक्त सोनभद्र नही हो जाता तब तक हम नशा मुक्त जागरूकता अभियान जारी रहेगा !
उक्त अवसर पर -अभिषेक सिंह,राहुल शुक्ला, मनोज यादव,अजय कुमार,सत्या, गणेश सोनी, रोहित  कुमार, राकेश कुमार,पप्पू यादव, विष्णु कुमार,छोटू यादव,दीपू,रोहित कुमार,शौरभ पाण्डेय, आकाश पाक व इत्यादि सेकड़ो लोग उपस्थित रहे !

Translate »