शाहगंज/सोनभद्र (सर्वेश श्रीवास्तव) स्थानीय पुलिस चौकी परिसर में उप जिलाधिकारी घोरावल की अध्यक्षता में श्रावण मास के महापर्व के अवसर पर कांवरिया श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए पीस कमेटी की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई।
इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों,ग्राम प्रधानों एवं विभिन्न संप्रदाय के प्रमुख जनों की उपस्थिति में उप जिलाधिकारी घोरावल राजकुमार एवं क्षेत्राधिकारी विवेकानंद तिवारी ने गुरु पूर्णिमा से शुरू होने वाले एवं श्रवण माह से प्रत्येक सोमवार को शिवालयों में हजारों श्रद्धालुओं द्वारा किया जाने वाला जलाभिषेक एवं पूजन अर्चना में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो इस संदर्भ में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी को यथोचित सहयोग करने का आह्वान किया।
इस परिप्रेक्ष्य में आने वाली दिक्कतों की भी उपस्थिति जनों से जानकारी लिया गया एवं कोई असुविधा होने पर तत्काल सूचित करने को कहा गया। इस मौके पर शाहगंज एसएचओ आशीष सिंह व क़स्बा चौकी प्रभारी मोहम्मद अरशद,भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा,माला चौबे,सुनील श्रीवास्तव,संभू सोनी श्री प्रकाश सिंह, बाबू हाशमी, इरसान आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

