सोनभद्र(सीके मिश्रा)पुलिस अधीक्षक आर0पी0 सिंह के नेतृत्व में नशाखोरी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बीती रात में रॉबर्ट्सगंज चौकी इंचार्ज श्रीप्रकाश सिंह ने दो किलो गाँजा के साथ हाईडिल फील्ड से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार चौकी इंचार्ज श्री प्रकाश सिंह अपने हमराहिओ के साथ रात में गस्त पर निकले थे तभी मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक तस्कर हाईडिल मैदान राबर्ट्सगंज की तरफ गाँजा लेकर जा रहा है,सूचना पर तत्काल मौके पर पहुचे चौकी इंचार्ज ने मुखबीर की निशानदेही पर एक युवक को धर दबोचा।पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम नूर आलम पुत्र बदरे आलम 27 वर्ष निवासी पूरब मोहाल रॉबर्ट्सगंज बताया ।उसके पास से 2 किलो गांजा बरामद किया गया।इस अवसर पर चौकी इंचार्ज के साथ धर्मेन्द्र तिवारी,अजित लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
