दुद्धी/सोनभद्र (भीम कुमार)विकास खण्ड दुद्धी में करीब डेढ़ वर्ष तक बेहतर सेवाएं देने वाले बीडीओ प्रवीणानन्द को निवर्तमान बीडीओ रामाकांत सिंह के मौजूदगी में ब्लॉक के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी। ब्लॉक सभागार में सादे विदाई समारोह में सभी अधिकारीयों एवं कर्मचारियों ने बीडीओ प्रवीणानन्द के कार्यकाल में विकासात्मक एवं जनहितकारी महत्वपूर्ण कार्यों पर प्रकाश डाला। ज्ञात हो कि बीडीओ प्रवीणानन्द का स्थानांतरण शासन के द्वारा अन्यत्र जनपद में किया गया है।
विदाई समारोह में निवर्तमान बीडीओ रमाकांत सिंह, एडीओ आइएसबी विजय कुमार, एडीओ पंचायत लालजीदेव पाण्डेय, बीएपी जय कुमार जोशी एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

