* पाण्डु नदी पर बने पुल की ऊँचाई नही होने से अक्सर आती है समस्या
कोन/सोनभद्र-(नवीन चंद्र)-झारखण्ड राज्य को जोड़ने वाली सड़क पर पाण्डु नदी पर बने पुल पर बारिश का पानी आने से आवागमन बाधित हो गया जिससे पड़ोसी राज्य से आने व जाने वाले लोगों को पुल से पानी हटने का घण्टो इंतजार करना पड़ा बता दे कि मायावती सरकार में झारखण्ड राज्य को जोड़ने के लिए सड़क का निर्माण किया गया उस वक्त भी ग्रामीणों ने ठीकेदार व सम्बन्धित अधिकारियों से पाण्डु नदी पर बने रपटा को पुल बनाने के लिए आवाज उठाई थी लेकिन ग्रामीणों की बात को अनसुनी कर दिया गया जिससे हर वर्ष क्षेत्र में बारिश होने से उक्त रपटा पर पानी बहने लगता है जिससे लोगो का आवागमन भी बाधित हो जाता है यही नही कभी कभी लोग जरूरत के मुताबिक जान जोखिम में डाल कर रपटा के ऊपर से बह रहे पानी मे भी पार होते है शुक्रवार की रात्रि से रुक रुक कर हो रही बारिश से पाण्डु नदी उफान पर होने से सुबह से ही झारखण्ड राज्य को जोड़ने वाली सड़क पर आवागमन बन्द है जिससे लोग दोनो किनारे पर नदी का पानी कम होने का इंतजार कर रहे है।