एटीएम से उड़ाए 87 हजार

एटीएम अनपरा में निकासी हुई बरेली से
5 बार में खाता कर दिया साफ
अनपरा । बैंक से धोखाधड़ी के वाकये आये दिन अखबारों की सुर्खियां बनते रहे हैं लेकिन गुलिस्ता रात अनपरा के एक दंपति के साथ जो हुआ वह काफी हैरान करने वाला रहा। अनपरा में रहने वाले मोहम्मद इसहाक अंसारी ने अनपरा थाने में प्रार्थना पत्र दिया जिसमें आरोप लगाया कि पत्नी अजमेरुन निशा के साथ एसबीआई अनपरा में संयुक्त खाता है। बृहस्पतिवार की रात उनके एटीएम से 87 हजार रुपए निकाल लिए गए।  जिसके चलते वे लोग अचंभित है, क्योंकि एटीएम उनके पास ही है,  वह अनपरा में रह रहे है जबकि पैसे बरेली रेलवे स्टेशन से निकाले गए है। गुरुवार की रात  बीस-बीस हजार 4 बार एटीएम से निकाले गए और ₹7000 बरेली रेलवे रेलवे स्टेशन वाले ATM से वसीम मियां नामक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर किए गए । दम्पति का कहना है कि उन्होंने न किसी को पासवर्ड दिया न ही एटीएम, इसके बावजूद बैंक से पैसे साफ हो जाना बैंकिंग व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह है। कहा कि अगर इसी तरह बैंक से पैसे बिना सेक्युरिटी के निकलते रहे तो उन लोगो का बैंक व्यवस्था से भरोसा ही खत्म हो जाएगा, जबकि बैंक देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई हो। इस वाकये की जानकारी होने पर पुलिस का भी माथा चकरा गया भुक्तभोगी दंपति ने तत्काल अनपरा थाने पहुंचकर इस धोखाधड़ी का खुलासा करने और अपने साथ न्याय करने की गुहार लगाई। इधर एसबीआई ने भी उन्हें ट्रांजैक्शन के पूरे विवरण मुहैया करा दिया है। भक्त भोगियों का कहना है कि पैसे की निकासी जिस तरीके से की गई है, वो बेहद मर्माहत है।  पुलिस अधिकारियों का कहना है की संबंध में जानकारी उन्हें मिल गई है वह एक्सपर्ट की सहायता लेकर इस मामले का पर्दाफाश करने की कोशिश करेंगे।

Translate »