सोनभद्र/कोन(नवीन चंद्र)चोपन ब्लॉक के कोटा ग्रामसभा के ढेरहवा टोला के लोग आज भी सरकारी योजनाओं से अनजान है ,उनको सरकार की किसी योजना का लाभ आज तक नही मिला ।
आजादी के 71 वर्ष के बावजूद किसी सरकार के प्रतिनिधि ने आज तक इस गाँव की सुधि नही लिया ,कुछ लोग जाते है तो बस केवल चुनाव के समय ही,उसके बाद वहा पर कोई नही पहुँचता।इसलिए यहाँ के लोग किसी बाहरी पर विश्वास नही कर पाते कि क्योंकि उनके साथ राजनैतिक पार्टियों के लोगो ने केवल छ्ल किया है।
मुख्य सड़क से 15 किलोमीटर दूर कनहर नदी के किनारे स्थित इस टोले में लगभग 30 घर खरवार बिरादरी के लोग और 4 घर हरिजन बिरादरी के लोग रहते है ।इस अनुसूचित जाति, और अनुसूचित जनजाति बस्ती में आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है ।
गाँव के सबसे बुजुर्ग पुरुष नन्हकू खरवार और शोभनाथ खरवार बताते है कि इस गाँव में इतने घर होने के बावजूद केवल एक आवास बना है वह भी पूर्ण नही हुआ है।ना तो आज तक पानी पीने के लिए हैंडपंप लगा और ना ही कोई सहारा ,केवल नदी से पानी लाकर पीने व नहाने में उपयोग करते है।गाँव की बुटली खरवार बताती है कि हमलोगों को वृद्धा पेंशन योजना का भी लाभ नही मिलता हैं।विधवा पेंशन भी लोगो को नही मिलता है।सड़क तो कच्ची है वह भी बरसात के दिनों में दुर्गम हो जाता है ।प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ आज तक नही मिला है।80 प्रतिशत लोगो को राशनकार्ड की सुविधा नहीं है। विद्युतीकरण भी नहीं हुआ है।भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री सुरेन्द्र अग्रहरि ने इस टोले में जाकर आज जायजा लिया कि आजादी के 71 वर्षों के बावजूद केन्द्र और प्रदेश सरकार की किसी योजनाओं का लाभ लोगो तक पहुंच रहा है या नही ।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जो सपना था कि हर गरीब तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुँचे ,उस पर सरकार के अधिकारी कहाँ तक अपनी योजनाओं को पंहुचा रहे है?और किन किन क्षेत्रो में क्या कर रहे है?इस टोले में जाकर जब पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र अग्रहरि ने जानकारी किया तब वहां के लोगो ने अपनी पूरी पीड़ा बया की।स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, राशनकार्ड, हैंडपंप कुछ भी सुविधा न होने की बात बताई।इस पर अग्रहरि ने सांसद छोटेलाल खरवार, जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, से सेलफोन पर जानकारी दिया और लोगो को आश्वस्त किया कि जल्द ही इस टोले की समस्या का समाधान कराया जाएगा ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal



