डाला /सोनभद्र(गिरीश तिवारी)चोपन थाना क्षेत्र अन्तर्गत कोटा के सरपतवा कनहर नदी पर वन कर्मियो के साथ मौके पर मौजूद लोगो द्वारा किया गये गाली – गलौज को गंभीरता से लेते हुए चोपन पुलिस ने तीन नामजद व पचास अज्ञात लोगो के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।यह कार्यवाही वन विभाग के द्वारा दी गयी तहरीर पर चोपन थाना मे दर्ज हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को कोटा बीट के वन दरोगा रामप्यारे द्वारा चोपन थाने में दी गयी तहरीर मे बताया है कि कोटा बीट के अन्तर्गत मझौली कंम्पाट नं.सात के सरपतवा कनहर नदी कोटा ग्राम के आराजी संख्या 4084 में वन विभाग की टीम गस्त में गये थे ।जिन्होने निलेरंग का टीपर बिना नंबर वाले पर श्रमिको दवारा अवैध बालू खनन कर टीपर पर लोड किया जा रहा था ।वन विभाग को देखते ही गाडी चालक टीपर को छोडकर श्रमिको के साथ भाग गया । टीपर को रेंज लाने के लिए ड्राईवर गाडी को स्टार्ट करने के लिए देख रहा था और डायल १०० को सूचित किया गया ।इतने में पवन तिवारी ,दिलीप तिवारी व कुन्जु उर्फ निर्भय निवासी कोटा लगभग पचास ब्यक्तियो की संख्या में वहा पहुंच कर गाली-गलौज,धमकी देते हुए टीपर को जबर्दस्ती लेकर चले गये ।दी गयी तहरीर मे कहा गया है कि ये लोग मनबढ किस्म के अपराधी है ।जिनके विरूद्ध पूर्व में रेंज में केस किया जा चुका है। इस सन्दर्भ में चोपन थानाध्यक्ष अतुल सिंह ने बताया कि वन विभाग के दरोगा रामप्यारे द्वारा मिली तहरीर के आधार पर पवन तिवारी, दिलीप तिवारी, निर्भय उर्फ कुंजू के खिलाफ नामजद व पचास अज्ञात लोगो के विरूद्ध धारा 147, 353, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कार्यवाही किया जा रहा है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal