श्रावण मास काँवर यात्रा मेले को लेकर जिलाधिकारी ने मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश

सोनभद्र/घोरावल(अनुराग पांडेय)जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने शिवद्वार धाम में श्रावण मास में पूरे माह चलने वाले कावर यात्रा मेले को लेकर स्थलीय निरीक्षण के बाद एक आवश्यक बैठक की।

image

बैठक में उन्होंने ने घोरावल से शिवद्वार तक बन रहे सड़क को श्रावण मास के पूर्व सड़क को पूर्ण कराने को अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया ।जिस पर अधिशासी अभियंता ने असमर्थता जताया जिस पर उन्हें नोटिस देने को निर्देशित किया गया।वर्तमान में घोरावल से शिवद्वार मार्ग चौड़ीकरण में लिया गया है जिसके श्रावण मास के सुरु होने के पूर्व पूर्ण होने की संभावना न के बराबर है।जिसको लेकर श्रद्धालुओं में आक्रोश देखा जा रहा है।

image

मंदिर परिसर के अंदर साफ सफाई,पेयजलापूर्ति, शौचालयों के दुरुस्तीकरण, मोबाइल शौचालयों,परिसर के अलावा सड़को पर रोशनी व स्वच्छता समेत सीसी कैमरे लगाने निर्देश दिया।बताया गया कि परिसर में दुकानें नही लगाई जाए इसके लिए कड़े निर्देश दिए गए।मंदिर से सम्बंधित एक ट्रस्ट बनाने की घोषणा जिलाधिकारी ने की उन्होंने बताया कि ट्रस्ट के राजनीतिकरण किसी भी दशा में नही होने दिया जाएगा।ट्रस्ट के बन जाने पर सरकारी धन आसानी से मंदिर के विकास में प्रयोग हो सकेंगें।दूसरी ओर मन्दिर परिसर से दुकानों को हटाने से सम्बन्धितों में नाराजगी भी देखी गयी।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी राजकुमार,कोतवाली प्रभारी मूलचन्द चौरसिया,ग्राम प्रधान सियाराम यादव,मंदिर पुजारी,सुरेश गिरी,शिवराज गिरी,सूचित राम गिरी,नीरज श्रीवास्तव,धीरज सिंह,अमरनाथ चौधरी,सुरेंद्र मौर्य समेत अन्य उपस्थित रहे।

Translate »