सोनभद्र(सीके मिश्रा)बिल्ली मारकुण्डी खनन क्षेत्र के 4478 बग्घमनवा स्थित शारदा कन्ट्रक्शन खनन पट्टा प्रो0 नंदलाल पांडेय की खदान में सुबह लगभग 11 बजे पत्थर लोडिंग का कार्य करने के दौरान सैकड़ो फ़ीट ऊचाई से पत्थर गिरने से एक मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया।आनन फानन में खदान स्टाफों द्वारा चोपन स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया।जहां मजदूरों का इलाज चल रहा है।वही ओबरा थाना प्रभारी ने बताया कि मीडिया से जानकारी मिली है कि नंदलाल पांडेय के खनन साइड पर एक मजदूर ऊँचाई से गिरने से घायल हो गया है ,इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार मजदूर बृजेश बैगा पुत्र रघुवीर बैगा उम्र 29 वर्ष निवासी बाड़ी डाला
4478 बग्घमनवा स्थित शारदा कन्ट्रक्शन खनन पट्टा प्रो0 नंदलाल पांडेय की खदान में काम कर रहा था, सुबह लगभग 11 बजे पत्थर लोडिंग का कार्य करने के दौरान सैकड़ो फ़ीट ऊचाई से पत्थर गिरने से एक मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया।उसके हाथ और पैर में चोट आयी है ।आनन फानन में खदान स्टाफों द्वारा चोपन स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया।जहां मजदूर का इलाज चल रहा है।वही ओबरा थाना प्रभारी ने बताया कि मीडिया से जानकारी मिली है कि नंदलाल पांडेय के खनन साइड पर एक मजदूर ऊँचाई से गिरने से घायल हो गया है ,इलाज चल रहा है।
बताते चले कि लगातार खनन क्षेत्र में सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने की वजह से आये दिन दुर्घटना हो रही है।जल्द ही कड़ी कार्यवाही कर खनन संचालकों को सुरक्षा किट के साथ ही मजदूरों से खनन कार्य कराए जाने की हिदायत व कार्यवाही अमल में लाया जाना आवश्यक है।हालांकि क्षेत्र में जहा दुर्घटना के बाद हड़कम्प मचा रहा वही मजदूर की हालत सुरक्षित बताई जा रही है।