दुद्धी में 30 धनौरा में 22 निःशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए

@ भीम कुमार

image

दुद्धी। कस्बे के प्राचीन शिवजी तालाब पर आज शाम  प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस के तहत 52 लोगो को वितरित किया गया। जिसमें दुद्धी कस्बे के 30 व धनौरा में 22  गरीबी रेखा वाले को 20 निःशुल्क गैस सिलेंडर चूल्हा वितरण किया गया।कार्यक्रम का अध्यक्षता कमलेश सिंह कमल ने किया। मुख्य अतिथि चेयरमैन राजकुमार अग्रहरी  ने सभी कस्बे व ग्रामीण महिलाओं को संबोधित करते हुये कहा कि सरकार द्वारा अच्छा पहल लाया गया है

image

जिससे महिलाओ का सम्मान बढ़ा है और इसका लाभ अच्छे तरीके से करे। विशिष्ठ अतिथि पूर्व जिलामहामंत्री सुरेन्द्र अग्रहरी व ग्रामप्रधान प्रतिनिधि आशीष तिवारी विककी ने कहा कि समस्त लाभकारी महिलाओं से अपील है कि ग्राम में हो रहे सरकार द्वारा कार्य को मदद करने में सहयोग करे और योजनाओ का लाभ ले। वही कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री सुभेष मौर्य ने किया।इस मौके पर सुरेन्द्र सिंह, दिलीप पाण्डेय,गोरखनाथ अग्रहरी, धन्नजय रावत,राजीव रंजन तिवारी दिग्गज जौहरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

image

Translate »