सोनभद्र(सीके मिश्रा/रवि पांडेय) SNC के खबर का हुआ बड़ा असर , खबर के बाद विद्युत विभाग के अधिकारी आये हरकत में और अवर अभियंताओं को दिलाया गया बदले हुए कार्य क्षेत्र का चार्ज।
आपको बताते चले की विगत 4 जुलाई को खनन राज्य मंत्री / जिला प्रभारी मंत्री अर्चना पाण्डेय एवं जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह के निर्देश पर पिपरी डिवीजन के चार अवर अभियन्ताओं का स्थानान्तरण अधीक्षण अभियन्ता सुभाष चंद्र यादव द्वारा किया गया था लेकिन पिपरी खण्ड के अधिशाषी अभियंता और उप खण्ड अधिकारी ने अवर अभियन्ताओं को रिलीव नही किया जा रहा था । इन अधिकारीयो के कार्य क्षेत्र बदलने से जनता को काफी दिक्कतों का सामान करना पड़ रहा था जिस पर SNC ने ” मंत्री और उच्चाधिकारियों के आदेश को ठेंगा दिखाते विद्युत विभाग के अधिकारी ” प्रमुखता से प्रसारित किया । इस खबर के प्रसारित होने के बाद हरकत में आये विभागीय अधिकारियों ने आज चारो अभियन्ताओं को चार्ज दिलाया। उप खण्ड अधिकारी विवेक कुमार द्वारा बीते 13 दिनों तक ज्वाइनिंग नहीं कराई जा रही थी 18 जुलाई को स्थांतरित हुए उपरोक्त ओबरा उपखण्ड अंतर्गत (डाला,ओबरा,कोन, चोपन,) के सभी अवर अभियन्ताओं की उनकी नवीनतम कार्यस्थल पर आज तैनाती करयाई गयी। इन अधिकारियों के चार्ज लेने से क्षेत्र की जनता ने SNC का आभार जताया है और हर्ष जाहिर किया है कि अधिकारियों के चार्ज लेने से उनकी समस्याओं का समय से निस्तारण होगा।