घोरावल(अनुराग पांडेय)कोतवाली क्षेत्र के पेढ़ गांव से अवैध खनन के मामले में दो ट्रैक्टर चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया ।गत मंगलवार को उपजिलाधिकारी राजकुमार व सीओ सिटी विवेकानंद तिवारी के नेतृत्व में छापेमारी कर हिरनखुड़ी में दो ट्रैक्टर ट्राली बालू पकड़ा गया था।इस मामले में खनन विभाग के सर्वेयर द्वारा तहरीर देकर घोरावल कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।मुखबिर द्वारा सूचना पर बुधवार को पेढ़ तिराहे से घोरावल कोतवाली क्षेत्र के कन्हारी निवासी राजेश पुत्र बज्जू औऱ सिंगरौली जिला के गढ़वा थाना क्षेत्र के भुईधरवा निवासी राजा पुत्र जवाहिर को स्थानीय थाने के इस मामले के विवेचक एस आई सूर्यदेव सिंह द्वारा गिरफ्तार किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal