रेणूकूट / सोनभद्र कहते हैं कि डॉक्टर भगवान रूप होते हैं कुछ ऐसा ही अनुभव बभनी थाना क्षेत्र के डोडहर गांव के दिनेश को महसूस हुआ जब वह 4 दिन पहले एक रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे उसके जबडों मे कई जगहो पर फैक्चर हो गया । परेशान पिता ने कई जगहों पर इलाज की लिए ले गए पर पैसो की कमी गरीबी तंगहाली की वजह से उसका इलाज नहीं हो पर रहा था इसी बीच दिनेश के पिता को किसे ने रेनुकूट नगर के प्रख्यात डेन्टल सर्जन डाक्टर अरूण गुप्ता को दिखाने की सलाह दी।गरीबी से लाचारपिता ने जब डॉक्टर के क्लीनिक पर पहुंच अपनी ब्यथा सुनाई तो डॉक्टर ने दरियादिली दिखते हुए तुरंत मरीज को देखते ही अपने स्टाफ के साथ इलाज करने मे जूट गए करीब चार घंटे तक चले इस आंपरेशन मे दिनेश के जबडों को ठीक कर दिया। वहीं दिनेश के पिता इस बात से खुशी मिल रही थी की डॉक्टर साहब ने इलाज के नाम पर एक रूपये भी नही माँगे और दवा भी दे दिऐ ।डॉक्टर साहब तो भगवान बन करके हमारे लडके को नया जीवन दे दिए।
वहीं डॉक्टर अरूण गुप्ता से बातचीत के दौरान इस संवाददाता को बताया कि जिस हालत मैं मरीज दिनेश हमारे क्लीनिक पर आया था इस तरह का आपरेशन बहुत ही मुश्किल होता हैं और सोनभद्र जैसे पिछडे जिले में यह आँपरेशन हो पाना बहुत कठिन है क्योंकि इसमे आथौपोडिक समेत अन्य कुशल डॉक्टरो की टीम की आवश्यकता होती हैं । उन्होंने कहा कि इस तरह के ऑपरेशन के लिए मरीज वाराणसी जैसे शहरों मे जाना पड़ता है जिससे ऑपरेशन करने के लिए चिकित्सक 50000 से ₹100000 तक लेते हैं हमारे हास्पिटल मे इस तरह की सुविधा होने की वजह से बडे आपरेशन हो सका। वहीं एक सवाल के जबाब मे डॉक्टर गुप्ता ने कहा कि मरीज बहुत ही गरीब दिख रहा था उसकी हालत इतनी नहीं थी की वह आपरेशन का खर्चा उठा सकें मुझे उस पर दया आ गई जब उसनें बताया कि पैसे के अभाव मे लडके को लेकर कभी इधर तो कभी उधर दौडते हुए चार दिन बीत गए थे मेरे पास आने पर उसका इलाज मैने अपनी इच्छानुसार किया और दवाओ को भी दिऐ। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई गरीब मरीज गम्भीर हालत मे उनके हास्पिटल मे आता हैं तो उसका भी इलाज दिनेश की तरह बिल्कुल मुफ्त किया जाएगा।उन्होने बताया कि इस आपरेशन को सफल बनाने में डाक्टर विपिन, डॉक्टर नितेश,समा परवीन, आराधना सिंह सहित पूरी टीम लगी रही