*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर (सोनभद्र)। एनटीपीसी की रिहंद परियोजना के सीएसआर विभाग ने अपने नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत खेल सामग्री वितरण की कड़ी में पुनः मंगलवार व बुधवार को परियोजना के समीपवर्ती ग्राम गांधीधाम विद्यालय, मालवीय मिशन विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर खैरी, प्राथमिक विद्यालय पुनर्वास द्वितीय डोड़हर, प्राथमिक विद्यालय पाल बस्ती, प्राथमिक विद्यालय डूमरचुआ, प्राथमिक विद्यालय मिटिहनी, प्राथमिक विद्यालय नकटू, एससी एसटी अंबेडकर विद्यालय डोड़हर, प्राथमिक विद्यालय बीजपुर कॉलोनी शांतिनगर, प्राथमिक विद्यालय राय कॉलोनी को खेल सामग्री का वितरण किया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित उप महाप्रबंधक (वित्त) अभिषेक टंडन ने कहा कि पढ़ाई संबंधी सामग्री वितरण के साथ-साथ खेल सामग्री वितरण से स्कूली बच्चों का मनोबल बढ़ेगा । उन्होने कहा कि बच्चों के पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए सीएसआर विभाग हर संभव प्रयास करेगा ।
कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन उप महाप्रबंधक (सीएसआर) एस पी गुप्ता ने किया । खेल सामग्री में फुटबॉल, वाली बॉल, क्रिकेट बैट, बॉल, पैड, बैडमिंटन, कैरम सेट आदि खेल सामग्री का वितरण किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशा राम, शत्रुजीत चौधरी, विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षिकाएँ उपस्थित थे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
