सोनभद्र(सीके मिश्रा)आज अति नक्सल प्रभावित नगवां ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चकया में निःशुल्क ड्रेस,किताब वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश सिंह पटेल उपस्थित रहे।सोन पढ़ेगा सोन बढ़ेगा अभियान को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क ड्रेस,किताब,जूता,मोजा वितरण योजना के अन्तर्गत सभी बच्चों को जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा निःशुल्क बैग,किताब,ड्रेस,जूता,मोजा, स्वेटर का वितरण किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल ने कहा कि प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही लगातार शिक्षा व्यवस्था को सुधारने और बच्चों को हर सुविधा उपलब्ध कराने में लगी है। उन्होंने अध्यापकों से भी आह्वान किया कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप बच्चों को शिक्षा के साथ ही साथ सभी सुविधा उपलब्ध करायें।आज के बच्चे कल के देश के भविष्य हैं।उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये उन्हें प्रतिदिन विद्यालय आने एवं मन लगा कर पढ़ने के लिये प्रेरित किया।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा के पूर्व जिला महामन्त्री आलोक सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक विद्यालय का भी संचालन कर रही है जिसमे बच्चों को प्राइमरी से ही अंग्रेजी पढ़ाया जा रहा है। इस क्रम में नगवां ब्लाक में भी अंग्रेजी माध्यम के पांच विद्यालय संचालित हो रहे हैं जो कि काफी सराहनीय कार्य है।
इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार दूबे,प्रधानाचार्य चिन्तामणि सिंह,अरुणेश पाण्डेय,अतुल चौबे,अरबिंद पाण्डेय,अरुण कुमार सहित अविभावकगण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal


