*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर(सोनभद्र)थानाक्षेत्र के ग्रामसभा सिरसोती के टोला अधौरा में बुधवार की सुबह 8:30 बजे बिद्युत करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक विष्णु 28 पुत्र डी पी राना निवासी सिरसोती टोला अधौरा बुधवार की सुबह स्नान कर भीगा कपड़ा पाइप पर सूखने के लिए डाल रहा था कपड़ा डालते समय बगल से गुजर रही बिद्युत तार पाइप में चिपक गया जिससे कर्रेंट पाइप मे आ गया करेंट के प्रवाह से गिले कपडा से युवक चिपक गया छटपटाते युवक को देखकर परिजन कुछ कर पाते तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो गई लेकिन परिजन एन टी पी सी के चिकित्सालय ले गए जहाँ देखते ही चिकित्सको ने युवक को मृत घोषित कर दिया युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया खबर मिलते ही अस्पताल पर देखने वालों की भारी भीड़ लग गई छोटी सी लापरवाही जान गवानी पड़ गई बताते है कि बिद्युत तार का ज्वाइंट खुला हुआ था जिससे पाइप में करेंट उतर गया अगर टेपिंग होता तो शायद ऐसी घटना नही हुई होती सुचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पँचनामे के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्दी भेजवा दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal