तहसील परिसर में लगे शिक्षा विभाग द्वारा स्टाल का किया निरीक्षण

@भीम कुमार

image

दुद्धी।मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस दुद्धी में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लगा स्टॉल लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना रहा ।एक से बढ़कर एक शिक्षा से जुडी प्रदर्शनी लगाई गई थी जिसमें अनुपयोगी कागजों ,शादी कार्डो आदि द्वारा बेहतरीन मॉडल बनाया गया था ।बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालय अमवार के प्रभारी प्रधानाध्यापक नीरज चतुर्वेदी द्वारा स्वयं बनाई गई कि आधुनिक मॉडल को देखकर लोग आश्चर्य चकित रह गए और पूछते हुए नजर आए कि जिस रद्दी कागज या कपड़े अथवा कूट आदि को हमलोग खराब समझकर फेक देते है उसे आपने किस प्रकार उपयोग के लायक बनाया ।स्टॉल पर मौजूद प्रधानाध्यापक नीरज चतुर्वेदी ने बताया कि हम यदि थोड़ा मेहनत करें तो रद्दी वस्तुओं का अच्छे उपयोग कर सकते है इससे हमारी घर या विद्यालय अच्छे से सज भी जायेगा और हम रद्दी वस्तुओं का उपयोग भी कर सकते है वही उन्होंने बताया कि आज आधुनिक युग में मॉडल देखकर बच्चे कोई भी चींज जल्दी सिखते हैं इसलिए आज के दौर में मॉडल के साथ शिक्षण कार्य बेहतर होता हैं ।

image

बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग के स्टॉल की आकर्षण एवं सजावट को देखकर खुद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल स्टॉल पहुँचे और स्टॉल प्रभारी नीरज चतुर्वेदी से मॉडल की जानकारी लिया और मॉडल की उचित जानकारी मिलने पर अध्यापक की जमकर पीठ थपथपाई तथा और बेहतर करने की सलाह दिया ।
इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार ,अध्यापक रामरक्षा सिंह ,विवेक सैंडिल सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Translate »