@भीम कुमार
दुद्धी ।मंगलवार को दुद्धी तहसील सभागार में मुख्य तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया ।मुख्य तहसील समाधान दिवस एडिशनल कमिश्नर प्रशासन मिर्जापुर सूर्यमणि लालचंद की निर्देशन में आयोजित की गई ।मुख्य तहसील दिवस की अध्यक्षता जिला अधिकारी अमित कुमार सिंह ने की ।जिलाधिकारी की टीम ने तहसील समाधान दिवस में आए शिकायती प्रार्थना पत्रों गहनता से अध्ययन किया और सम्बन्धित विभागों को मौके पर जाकर त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया ।तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिला अधिकारी ने कहा कि जिस भी विभाग से सम्बन्धित्त शिकायती प्रार्थना पत्र तहसील दिवस पर आ रहे है उसका समुचित समाधान कराना विभाग की जिम्मेदारी है उन्होंने कहा कि तहसील समाधान दिवस में आए प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी ।
मुख्य तहसील समाधान दिवस दुद्धी में विभिन्न समस्याओं से युक्त कुल 102 जन शिकायती प्रार्थना पत्र आए जिसमें मात्र 6 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया तथा शेष प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करने के लिए जिला अधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया ।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह ,अपर पुलिस अधीक्षक नक्शल डॉ अवधेश सिंह ,सी ओ सुनील कुमार विश्नोई , डी पी आर ओ आर के भारती ,डी डी ओ राम बाबू त्रिपाठी ,जिला आपूर्ति निरीक्षक राकेश तिवारी ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ,नायब तहसीलदार कैलाश यादव ,बी डी ओ प्रवीणानन्द ,खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार ,कोतवाल विनोद कुमार यादव सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।
ह