शाहगंज/सोनभद्र (सर्वेश श्रीवास्तव) शासन के मंशा के अनुरूप ओवर लोड वाहनों एवं सवारी गाडियों पर क्षमता से अधिक सवारियों को ढोने के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत मंगलवार को यातायात निरिक्षक सोनभद्र कृष्ण प्रताप सिंह ने अपने दल बल के साथ स्थानीय बाजार में जांच पडताल शुरू किया।
इस दौरान रावर्टसगंज घोरावल वाया शाहगंज मार्ग पर चलने वाले सवारी वाहनों बस,टैम्पो, टैक्सी जीप के अलावा मालवाहकों को रोककर जांच पडताल किया गया। जिसमें आधा दर्जन सवारी वाहनों का चालान किया गया। इस अभियान के तहत वाहन चालकों को हिदायत दी गई कि क्षमता से अधिक सवारियों को ना बैठाए अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
