सोनभद्र(सीके मिश्रा)शासन की मन्शा के अनुरूप जिले की तीनों तहसीलों में ‘‘ सम्पूर्ण समाधान दिवस ‘‘ का आयोजन जुलाई महीने के तीसरे मंगलवार को किया गया।
तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में शासन के निर्देशानुसार तहसील समाधान दिवसों में सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा तत्परता के साथ जनता की समस्याओं को सुना गया, जिसमें मौके पर मामले को निस्तारित करने के साथ ही ग्राम पंचायत स्तरीय व क्षेत्रीय अधिकारियों व कर्मचारियों की अधिकाधिक टीम बनाकर तहसील दिवस के बाद मौके पर जाकर ज्यादा से ज्यादा मामले निस्तारित करने का लक्ष्य था।
मुख्य तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस दुद्धी में
जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, अपर आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर सूर्यमणिलाल व पुलिस अधीक्षक आर0पी0 सिंह ने सभी अधिकारियों का दायित्वबोध कराते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा किया जायेगा। जिलाधिकारी ने जनता के बीच जाकर जनता की समस्याओं को सुना और सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण के लिए सहेजा।
मुख्य तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस दुद्धी में मौके पर 06 प्रकरण को निस्तारित किया और 3 अधिकारियों की टीमें बनाकर स्थलीय निरीक्षण के आधार पर भी 03 प्रकरण निस्तारित किये गये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों की अलग-अलग ग्राम सभाओं में भेजी गयी टीम द्वारा तहसील समाधान दिवस के मामलों के साथ ही जनकल्याणकारी तथा विकासपरक योजनाओं की तहकीकात की। इस मौके पर कुल 106 शिकायती पत्र प्रस्तुत हुए, जिसमें से कुल 09 मामलों को निस्तारित किया गया। बाकी बचे मामलों को समय-सीमा के अन्तर्गत मामलों को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।
तहसील समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्री सिंह, अपर आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर सूर्यमणि लाल,पुलिस अधीक्षक श्री सिंह, डीएफओ रेनुकूट, तहसीलदार दुद्धी नन्दलाल सिंह, जिला विकास अधिकार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, जिलापूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी, जिलाधिकारी कार्यालय के जमूना बाबू, जिला स्तरीय अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।
मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार वर्मा व उप जिलाधिकारी सदर शादाब असलम ने तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस राबर्ट्सगंज की अध्यक्षता की।
मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार वर्मा व उप जिलाधिकारी सदर शादाब असलम ने पुराने लम्बित प्रकरणों के निस्तारण की गुणवत्ता के बनाये रखने की ताकीद करते हुए मौजूद कार्मिको को लम्बित मामलों को निस्तारित करने की ताकीद की।
मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार वर्मा व उप जिलाधिकारी सदर शादाब असलम ने मौके पर मौजूद तहसील स्तरीय अधिकारियों का दायित्वबोध कराते हुए सम्बन्धित समस्याओं को मौके पर निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने मौके पर कुल 58 मामलों को सुनते हुए मौके पर 7 मामलों को निस्तारित किये। इसके बाद उन्होंने 03 टीमें बनाकर क्षेत्रों में जाकर जमीनी हकीकत के मुताबिक निस्तारण के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों के टीमों को भेजा। प्रशिक्षु आईएस/असिस्टेन्ट कलेक्टर डॉ0 अंकुर लाठर द्वारा भेजी गयी टीमों द्वारा 03 मामलों का निस्तारण मौके पर जाकर किया गया, इस प्रकार तहसील दिवस के दिन राबर्ट्सगंज तहसील प्रशासन द्वारा कुल 10 मामले निस्तारित किये गये। बाकी बचे 48 मामलों को औपचारिकताओं को पूरा करते हुए समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर शादाब असलम व तहसीलदार सदर सहित तहसील अधिकारीगण मौजूद रहें।
तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस की व्यवस्था के तहत घोरावल तहसील में
तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन स्टाल लगाकर किया गया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी व उप जिलाधिकारी घोरावल राज कुमार ने 161 फरियादियों के दुःख-दर्द को सुना और मौके पर 09 मामले निस्तारित किये। अधिकारियों द्वारा 04 टीमें बनाकर क्षेत्रों में निस्तारण के लिए भेजी गयी और भेजी गयी टीमों द्वारा 04 प्रकरण निस्तारित किये गये। इस प्रकार तहसील दिवस घोरावल मेंं कुल 13 प्रकरण निस्तारित किये गये, बाकी बचे 148 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी व उप जिलाधिकारी राजकुमार, अपर पुलिस अधीक्षक के अलावा पुलिस क्षेत्राधिकारी,तहसीलदार सहित अन्य तहसील स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहें।