रेनुकूट(सोनभद्र) नगर के अंबेडकर पार्क के हॉल में रविवार की देर शाम दी बेस्ट यूनिक डांस एकेडमी का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष दिग्विजय प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया।इस डांस एकेडमी में नगर के युवाओं को एक ही छत के नीचे क्लासिकल डांस, बॉलीवुड डांस, जिमनास्टिक एवं योगा की ट्रेनिंग कुशल ट्रेनरो द्वारा दी जाएगी।संस्था के अध्यक्ष रमेश सहगल ने कहा कि बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए नगर में एक यूनिक एकेडमी की शुरुआत हुई है, जिसमें बच्चों को अपनी प्रतिभा को अधिक से अधिक निखारने का मौका मिलेगा। अपने संबोधन में नगर पंचायत अध्यक्ष दिग्विजय प्रताप सिंह ने नगर के सभी युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।इस मौके पर एकेडमी के अध्यक्ष रमेश सहगल, कोषाध्यक्ष सईद नवाब,अपना दल एस के जिला सचिव नंद लाल वर्मा, समाजसेवी मनीष पटेल,राम सजीवन सहित सैकड़ों की संख्या में नगर के युवा मौजूद रहे। इस कार्यक्रम को सफल संचालन एकेडमी के हेड ट्रेनर बलबीर सिंह ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
