नगवां में बीडीसी सदस्यो के ना पहुचने से अविश्वास प्रस्ताव गिरा,एक साल के लिए ब्लाक प्रमुख की कुर्सी सुरक्षित

वैनी/सोनभद्र(सुनील शुक्ला )विगत दिवस नगवां ब्लाक के 26 बीडीसी सदस्यों ने ब्लाक प्रमुख प्रशांत सिंह के खिलाफ जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह के पास अविश्वास प्रस्ताव के लिए सपथ पत्र के साथ दिया था। जिसको लेकर आज दिन सोमवार सुबह 11 बजे से डीपीआरओ सोनभद्र व एसडीएम सदर नोडल अधिकारी के नेतृत्व में ब्लाक सभागार में बीडीसी सदस्यों की बैठक बुलाई गई थी।

image

विकास खण्ड नगवां में कुल 47 बीडीसी सदस्य है बैठक की सदन चलने के लिए आधे से एक अधिक बीडीसी सदस्यों की जरूरत पड़ती है बैठक में प्रमुख को लेकर केवल 9 बीडीसी सदस्य ही सामिल हो पाए ।जिसकी वजह से कोरम पूरा न होने के कारण बैठक समाप्त कर दिया गया।

image

जिसकी वजह से प्रमुख की कुर्सी एक साल के लिए बरकरार रह गई। इस मौके पर सीओ सदर ज्ञान प्रकाश राय सहित रायपुर पन्नूगंज मांची बरकोनिया सरईगढ़ की फोर्स तैनात रही।

Translate »