म्योरपुर में दम्पति की हुई नृशंस हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,पांच आरोपी गिरफ्तार

सोनभद्र(सीके मिश्र/रवि पांडेय)आज राबर्ट्सगंज कोतवाली में प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह ने 15 जुलाई को म्योरपुर के काचन गांव में हुई दम्पति की हत्या का खुलासा किया।

image

बताते चले कि 15 जुलाई रविवार को म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम काचन में बुजुर्ग दंपति की निर्मम हत्या कर दी गई थी।जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मामले को गंभीरता से लेते हुए म्योरपुर पुलिस,बभनी पुलिस ,दुद्धी पुलिस,स्वाट टीम तथा एडिशनल एसपी डॉ0 अवधेश सिंह की एक टीम आरोपियों को पकड़ने व मामले की खुलासा करने के लिए गठित की गई।आज टीम को बतौर मुखबीर सूचना मिली कि सभी आरोपी देवरी चौराहे के पास मौजूद है,सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए छापेमारी की गई जहां से  सभी अभियुक्त गणो को गिरफ्तार किया गया।

image

पकड़े गए अभियुक्तो ने पूछ-ताछ में बताया अपना हलपता रामसरन पुत्र जगरनाथ,बाबूराम पुत्र धनराज,राजेन्द्र पुत्र रामसरन,महेंद्र पुत्र राम सरन,रामदेव पुत्र बैजनाथ सभी निवासी काचन थाना म्योरपुर बताया।साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार की भी जानकारी दिया जिनकी निशानदेही रक्त रंजित कुल्हाड़ी,कपड़ा व आला कतल बरामद किया है।

image

पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह ने बताया कि 15 जुलाई को म्योरपुर के काचन गांव में वृद्ध दम्पति राजमन व हंशालाल की कुल्हाड़ी से काट कर नृसंश हत्या कर दी गयी थी जहां मैन मोके पर जाकर देखा।आज 21वीं सदी में भी बहुत प्रेत के चक्कर मे हत्या करना अंधविष्वास के सिवाय और कुछ नही है,कुछ दिन पहले रामसेवक के भाई की हत्या पीलिया के कारण हुई थी जिसका इलाज कई जगहों पर कराया गया था लेकिन मौत का कारण रामसेवक उन्ही बुजुर्ग दम्पति को समझता था जिसको लेकर कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दिया।पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है शेष 2 लोगो की गिरफ्तारी के लिए दविश डाली जा रही है।जरूर है अंधविष्वास से बाहर निकले की ,प्रचार प्रसार की।इस सफलता में प्रभारी निरीक्षक चंद्र प्रकाश पांडेय,स्वाट टीम प्रभारी विनय सिंह, प्रभारी निरीक्षक बभनी राजकुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक दुद्धी विनोद यादव समेत अन्य पुलिस कर्मिगण है।

Translate »