आवास की दूसरी किश्त नही आने से बदला घर का ठिकाना

@भीम कुमार

image

(दुद्धी)सोनभद्र- उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने और शहरी गरीबो को भी छत मुहैया कराए जाने का सपना सजोने और उस पर अमल कर लोगो को प्रधानमंत्री शहरी आवास देने के मामले में नगर पंचायत दुद्धी के लगभग 80 प्रतिशत गरीब लोगों को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत आवास आया है लेकिन प्रथम किश्त देने के बाद द्वितीय किश्त में देरी हो रही है जिसके कारण गरीबो को यह बात सता रही हैं कि जिस दिन अच्छी बरसात हो गयी उस दिन हमलोगों का मटियामेट हो जायेगा क्योंकि जिन लोगो का कच्चा मकान था उन लोगो ने अपना पूरा मकान गिरा दिया है ,उनके पास रहने,सोने ,बैठने के लिए जगह ही नही है ,कुछ गरीब लोग तो मंदिरो का सहारा लिए हुए है। उनके पास रहने के लिए वर्तमान स्थिति में सर ढकने के लिए कोई व्यवस्था नही है जिसके कारण गरीब लोग दूसरे जगहों की तलाश करते है।यह सब सिर्फ इस योजना में लगे कर्मचारियो की निष्क्रियता के कारण हो रहा है जिससे लोगो को दूसरी किश्त नही मिल पा रही है ।जिस दिन पानी अच्ची खासी हो गयी उस दिन लोगो को क्रिटिकल परिस्थितियों से गुजरना पड़ेगा।भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री सुरेन्द्र अग्रहरि ने रात्रि में कई लोगो को पंचदेव मंदिर पर सोये हुए पाया तो जानकारी किया कि यहाँ पर कैसे सोये हुए है तो पता चला कि  प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिला है प्रथम किश्त मिला था ,वह समाप्त हो गया ,दूसरा किश्त मिले तो जल्दी बने ,लेकिन दुसरी किश्त मिलने में हो रही देरी के कारण आवास नही बन पा रहा है।अग्रहरि ने देखा कि लगभग शतक पूरा करने  वाली बूढ़ी औरत प्रेमज्योति भी अपने बच्चों के साथ मंदिर पर रात गुजारने के लिए बैठी थी जिसे देखकर मन द्रवित हो गया और लगा कि इन गरीबो को मिलने वाला आवास में दुसरी किश्त जल्दी आये तो ठीक वरना लोगो की स्थिति खराब हो जाएगी।भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने जिलाधिकारी महोदय से माँग किया है कि अविलम्ब गरीबो को द्वितीय किश्त दिलाया जाए ।

Translate »