सेवा सदन बाड़ी में बना सामुदायिक शौचालय वर्षो से पड़ा बंद,ग्रामीण बाहर शौच जाने को मजबूर

सोनभद्र(सीके मिश्रा)एक तरफ स्वच्छता अभियान के तहत करोणों रुपये लगाकर गांव-गांव में शौचालयों का निर्माण कर गांव को खुले में शौच मुक्त(ओडीएफ़) किया जा रहा है।वही ग्रामीण चंचला में पूर्व में लाखों की लागत से बने शौचालय मरम्मत की कमी के कारण बन्द पड़े है।

image

बताते चले कि सेवा सदन बड़ी में बना शौचालय वर्षो से बंद पड़ा है।बाड़ी ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी में पिछड़ा क्षेत्र आयोग अनुदान निधि योजना द्वारा 08 सितंबर 2015 को सहायक विकास अधिकारी पंचायत की अध्यक्षता में अरुण उपाध्याय ग्राम विकास अधिकारी, पूर्व ग्राम प्रधान राजाराम यादव द्वारा ग्राम पंचायत में ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए वार्ड 02 सदस्य मीरा कुमारी की मांग पर जनहित में निर्माण कार्य कराया गया था।

image

जो की कुछ महीनों चलने के बाद ही साफ सफाई व व्यवस्था,पानी,बिजली कनेक्शन के अभाव में पूर्ण रूप से बंद हो गया गया है ।जिससे कि ग्रामीणों व आस-पास के मजदूरों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है।इस प्रकरण में महिला सुरक्षा एवं जनसेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने मौके पर पहुच स्थिति देख कहा की केंद्र सरकार व राज्य सरकार के लगातार दिशा निर्देश में स्वच्छता भारत के तहत लगातार कार्य किया जाने का फरमान दिया जा रहा लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ निर्देशों को फाइलों में समेट रखने की आदत बना रखे है।

image

अच्छा खासा धन शासन द्वारा सिर्फ शौचालय निर्माण रख रखाव व मरम्मत के लिये दिया जा रहा है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और नजर आ रहा है।गाँव के तमाम बस्तियों में जाकर अगर सच जाना जाय तो यह देखने को मिलेगा महीनों से गड्ढा खना जा चुका है लेकिन शौचालय के लिये पैसा नही मिल रहा है जिससे आये दिन दुर्घटना देखने के मिल रहा है। के.के सिंह ग्राम विकास अधिकारी बिल्ली मारकुंडी से जब इस प्रकरण में पूछा गया तो उन्होंने कहा की ग्राम  पंचायत बिल्ली मारकुंडी में 3 सामुदायिक शौचालय बना हुआ है जो बंद पड़ा है इस बार की बनी कार्ययोजना में जोड़ लिया गया है जल्द ही मंजूर होते ही मरम्मत का कार्य कराया जायेगा।

Translate »