वैनी/सोनभद्र (सुनील शुक्ला)नक्सल प्रभावित क्षेत्र विकास खण्ड नगवां के ग्राम पंचायत कम्हरिया के ग्रामीणों ने अपना दल के नेता सीपी सिंह के नेतृत्व में श्रमदान कर चकरोड का किया निर्माण।
हजारों की संख्या वाला आबादी क्षेत्र होने के बावजूद भी कम्हरिया व रामपुर के ग्रामीण मेन रोड पर जाने के लिये दो किलो मीटर कि दूरी पैदल जाते है जबकी बीच से चकरोड बन जाने से मात्र दो सौ मीटर की नजदीकी हो जाती है जिसको लेकर कई बार ग्रामीणों ने पंचायत की खुली बैठक में व सम्बन्धित अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी किसी का ध्यान न होने के वजह से ग्रामीणों को काफी दूरी तय करना पड़ता था। जिसे लेकर ग्रामीणों ने श्रमदान कर चकरोड बनाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि अगर कम्हरिया के बिजुलिया बाबा से तेलिया गंज मेन रोड तक मिट्टी का रोड बन जाता तो सिर्फ दो सौ मिटर हि पैदल जाना पडता जिसको देखकर अपना दल के नेता सी पी सिंह पटेल की अध्यक्षता मे रविवार को श्रमदान कर चकरोड बनाने के लिए संकल्प लिया गया और उसी समय से कम्हरिया गांव के सैकडो की संख्या मे ग्रामीणों ने फावड़ा लेकर निस्वार्थ चकरोड बनाने के लिये तैयार होकर कार्य करने मे जुट गए अपना दल के नेता सी पी सिंह पटेल ने बताया कि चकरोड बनाने के लिए पंचायत निधि से पास है लेकिन अभी तक नहीं बना इस लिए हम सब ग्रामीण अपने गांव के चकरोड को खुद बनाने के लिए तैयार हो गए। इस मौके पर बद्री सिंह पटेल, रामानंद, शिवशंकर, जितेन्द्र कुमार, राजनाथ, राजनरायन, श्रवन कुमार, लालजी, बसन्त, मुन्ना आदि लोग मौजूद रहे